Cloud Computing क्या है, Types of Cloud Computing in Hindi

(Cloud Computing in Hindi) is to provide IT as a service to the users, so that users can easily use multiple IT services on a single platform.

What is Cloud Computing in Hindi

क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing in Hindi) शब्द आईटी की दुनिया में हाल ही में चर्चा का विषय है। हालांकि क्लाउड कम्प्यूटिंग शब्द नया है, लेकिन Data Centers में Computation and Storage को Centralize करने का विचार नया नहीं है।

क्लाउड कंप्यूटिंग का उद्देश्य यूजर्स को आईटी को एक ऐसी सर्विस के रूप में प्रदान करना है, जिसे यूज़र्स आसानी से बहुत सी आईटी सर्विसेज को एक ही प्लेटफार्म पर इस्तेमाल कर सकें ।

क्लाउड क्या होता है (Cloud in Hindi)

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर है जिसमें एक या अलग अलग भौगोलिक स्थानों पर होते हुए भी कंप्यूटिंग की बहुत सी सर्विसेज को लोगों की जरुरत के हिसाब से उन सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकें जिससे वो दुनियां में जहाँ चाहे वहां से इंटरनेट की मदद से एक्सेस कर सकें और वो जिस सर्विस का इस्तेमाल कर रहे है सिर्फ उसी के लिए पे करना पड़े।

क्लाउड कंप्यूटिंग, कंप्यूटिंग का एक ऐसा उदाहरण है जिसमे बहुत बड़ा इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी का इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट या पब्लिक नेटवर्क से जुड़ा होता है ताकि उस इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग एप्लिकेशन, डेटा और क्लाउड स्टोरेज को प्रदान करने में किया जा सके ।

Cloud computing के कारण Computation, Application Hosting, Content Storage and Delivery की लागत काफी कम हो जाती है ।

क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार | Types of Cloud Computing in Hindi

आज क्लाउड कंप्यूटिंग विभिन्न मॉडलों में उपलब्ध है। प्राइवेट क्लाउड, पब्लिक क्लाउड, कम्युनिटी क्लाउड या हाइब्रिड क्लाउड किसी भी प्रकार का मॉडल हो सकता है।

प्राइवेट क्लाउड (Private Cloud in Hindi)

इस तरह के मॉडल में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से एक संस्था या कंपनी के लिए होता है इस तरह का क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर उस संस्था या कंपनी जहाँ पर वह है वहां पर स्थित हो सकता है या कहीं और जगह पर भी स्थित हो सकता है।

इसे उसी संस्था या कंपनी के द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है या वो संस्था और कंपनी किसी और कंपनी को इस क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को उसके लिए ऑपरेट करने के लिए दे सकती है।

Private Cloud
Private Cloud

पब्लिक क्लाउड (Public Cloud in Hindi)

इस प्रकार के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर मॉडल में, क्लाउड सेवाएं आम जनता या बड़े और छोटे संगठनों को सर्विस के रूप में प्रदान की जाती हैं।

यह क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से क्लाउड सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों द्वारा संचालित होता है।

Public cloud
Public cloud

कम्युनिटी क्लाउड | Community cloud:

इस प्रकार के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर मॉडल में, विभिन्न संगठनों द्वारा एक साथ क्लाउड सेवा का उपयोग किया जाता है।

इसे उसी संगठन या कंपनी द्वारा भी संचालित किया जा सकता है या वे संगठन मिलकर इस क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को किसी अन्य कंपनी को संचालित करने के लिए दे सकते हैं।

Community Cloud
Community Cloud

हाइब्रिड क्लाउड | Hybrid cloud:

इस प्रकार का क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर मॉडल प्राइवेट क्लाउड, पब्लिक क्लाउड या कम्युनिटी क्लाउड का हो सकता है और यह क्लाउड के बीच डेटा और एप्लिकेशन पोर्टेबिलिटी को सक्षम बनाता है।

Community Cloud
Community Cloud

क्लाउड—चाहे वह निजी हो, पब्लिक हो, या हाइब्रिड—में निम्नलिखित विशेषताएं होती हैं:

  • On-demand self service
  • Broad network access
  • Resource pooling
  • Rapid elasticity or expansion
  • Measured service
  • Shared by multiple tenants

Cloud Computing Models

Cloud computing देने वाली कंपनियां तीन तरह की सर्विस देती है –

  • Software as a Service (SaaS)
  • Platform as a Service (PaaS)
  • Infrastructure as a Service (IaaS)

जैसे Google App Engine प्लेटफार्म एज़ अ सर्विस (PaaS) मॉडल पर चलता है।

Share your love
Awanish Kumar
Awanish Kumar
Articles: 52

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!