IoT एप्लिकेशन क्या हैं (IoT Applications in Hindi)
IoT एप्लिकेशन हमारे जीवन में बड़ा बदलाव ला रहे हैं और इनका दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। और यह एप्लीकेशन भविष्य में भी जीवन में बड़ा वदलाव लाएंगे। आने वाले वक्त में IoT एप्लीकेशन्स से अरबों रोजमर्रा की वस्तुओं को कनेक्टिविटी और इंटेलिजेंस से जुड़ने उम्मीद है।
इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स या IoT एप्लिकेशन IoT डिवाइसेस पर चलते हैं जो स्वास्थ्य सेवा (Health Care), औद्योगिक ऑटोमेशन (Industrial Automation), स्मार्ट घरों (Smart City), व्हीकल्स (Vehicles) और पहनने योग्य प्रौद्योगिकी (Wearable Technology) सहित लगभग हर उद्योग और वर्कस्पेस के लिए बनाए जा सकते हैं।
आइये डालते हैं एक नज़र-
- पहनने योग्य | Wearable IoT Applications
- स्मार्ट होम एप्लीकेशन | Smart Home IoT Applications
- स्वास्थ्य देखभाल | Health Care IoT Applications
- कृषि | Agriculture IoT Applications
- इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन | Industrial Automation IoT Applications
पहनने योग्य | Wearable IoT Applications in Hindi:
वियरेबल्स IoT टेक्नोलॉजी, IoT एप्लीकेशन्स में सबसे तेजी से विकसित हुई है और आज जन मानस तक इसकी पहुँच आसानी से है। आजकल हर जगह फिटनेस ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्मार्ट ग्लासेस और स्मार्ट वॉच आदि का इस्तेमाल देखते हैं।
Wearable IoT technology is one of the fastest growing in IoT applications and today it is easily accessible to the masses. We see the use of fitness trackers, heart rate monitors, smart glasses and smart watches etc. everywhere nowadays.

स्मार्ट होम एप्लिकेशन | Smart Home IoT Applications in Hindi
स्मार्ट होम एप्लीकशन: जब हम IoT एप्लिकेशन के बारे में बात करते हैं, तो स्मार्ट होम IoT एप्लीकेशन उस लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं जिसके बारे में हम सोचते हैं। वियरेबल्स IoT टेक्नोलॉजी की तरह ही स्मार्ट होम IoT एप्लीकेशन भी बहुत तेजी से विकसित हुई है जो कि सीधे हमारे घर से जुड़ी बहुत सी समस्याओं का समाधान करती हैं।
जैसे– ऑटोमेटिक लाइट IoT एप्लीकेशन, होम लॉकिंग IoT एप्लीकेशन, सिक्योरिटी IoT एप्लीकेशन, किचन IoT एप्लीकेशन आदि।

स्वास्थ्य देखभाल | Health Care IoT Applications in Hindi
हेल्थ केयर IoT एप्लीकेशन, यह क्षेत्र अभी तक पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है लेकिन फिर भी इसकी शुरुआत हो चुकी है इसके अंतर्गत ग्लूकोज मॉनिटरिंग सिस्टम, रियल टाइम एक्टिविटी ट्रैकर, कनेक्टेड कॉन्टैक्ट लेंस, आदि इसके अलावा टेलीमेडिसिन में डिजिटल कम्युनिकेशन द्वारा मेडिकल कन्सल्टेशन, चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ वीडियो परामर्श आदि, धीरे धीरे यह क्षेत्र भी विकसित हो रहा है।

कृषि | Agriculture IoT Applications in Hindi
दुनिया की लगातार बढ़ती आबादी वर्ष 2050 तक लगभग 10 बिलियन तक पहुंच जाएगी। इतनी बड़ी आबादी को खिलाने के लिए कृषि को टेक्नोलॉजी से जोड़ने और सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने की आवश्यकता है। इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उनमें से एक स्मार्ट ग्रीनहाउस है।

इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन | Industrial Automation IoT Applications in Hindi
सिस्को (cisco) जैसे इंडस्ट्रियल हाउसेस वर्तमान में इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन IoT एप्लिकेशन क्षेत्र में काफी अग्रणी हैं लेकिन फिर भी इसकी लोकप्रियता स्मार्ट होम IoT एप्लिकेशन या वियरेबल्स IoT एप्लिकेशन जैसी जनता तक नहीं पहुँची है।

इंटरनेट ऑफ थिंग्स या IoT: फायदे और नुकसान | IoT: Advantages and Disadvantages in Hindi
IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) ने इस कोरोना महामारी में अपनी उपयोगिता साबित की है। हम सभी ने इस कठिन समय में IoT की बहुत मदद ली है लेकिन कुछ जगहों पर यह विफल भी रहा है आइये पढ़ते है इसके फायदे और नुकसान –
IoT (Internet of Things) has proved its usefulness in this corona pandemic. We all have taken the help of IoT a lot in this difficult time but it has also failed in some places, let’s read its advantages and disadvantages.
IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) के लाभ| Advantages of Internet Of Things or IoT
ऑटोमेशन और कंट्रोल | Automation and Control
इंडस्ट्रियल और सर्विसेस जैसे क्षेत्र में कई कार्य ऐसे होते है जिन्हें बार बार किया जाता है, ऐसे कार्यों का ऑटोमेशन किया जाता है जिससे उसकी कार्य करने क्षमता अधिक हो जाती है।
There are many work in the area like Industrial and Services, which are repeatedly done, the automation of such functions is made so that the ability to do its work is high.
बेहतर कार्य प्रबंधन | Better work management
स्मार्ट उपकरणों के इंटर कनेक्शन द्वारा कई कार्यों का बेहतर प्रबंधन किया जा सकता है, जैसे लिस्ट मैनेजमेंट, शिपिंग ट्रैकिंग, स्पेयर पार्ट्स मैनेजमेंट आदि ।
Many functions can be managed by smart connections of smart devices, such as list management, shipping tracking, spare parts management etc.
बेहतर कस्टमर सर्विस | Better Customer Service
IoT के द्वारा कस्टमर का फॉलो-अप बहुत आसान हो जाता है फॉलो अप से फीडबैक मिलता है जिससे सर्विस क्वालिटी बेहतर की जा सकती है।
The customer’s follow-up is very easy by IOT. Follow-up gives feedback from which service quality can be better.
IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) के नुकसान | Disadvantages of Internet Of Things or IoT
हालांकि इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स या IoT का उपयोग व्यावसायिक रूप से फायदेमंद है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है जैसे –
Although the use of Internet of Things or IOT is commercially beneficial but there are some disadvantages like –
सुरक्षा त्रुटि | Security Error
डेटा लीक का डर हमेशा बना रहता है क्योंकि स्मार्ट डिवाइस गोपनीय जानकारी एकत्र करते है और भेजते हैं। अपर्याप्त सुरक्षा उपायों के चलते इससे नुकसान भी उठाना पड़ता है जिससे लोगो के बीच IoT को लेकर असुरक्षा की भावना भी है।
पावर सप्लाई पर निर्भरता | Power supply dependency
सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, स्मार्ट डिवाइस बिजली की स्थिर और पर्याप्त आपूर्ति पर निर्भर होते हैं तो पावर सप्लाई पर निर्भरता बड़ी परेशानी है।
नेटवर्क पर निर्भरता | Dependence on network
इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स की मुख्य विशेषता उपकरणों और नेटवर्क के बीच इंटरकनेक्शन है। नेटवर्क की उपलब्धता के लिए केबल्स , राउटर्स, लोकल डेटा सेंटर्स आदि बहुत सी चीजों पर भी निर्भरता हो जाती है।
Question for you?
टेक्नोलॉजी हमेशा ही जन मानस की उत्सुकता को बढ़ाती रही है और जीवों की समस्याओं को सुलझाती रही है और उसके साथ साथ विनाश की ओर भी ले जा रही है आप क्या कहते है की IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) जैसी टेक्नोलॉजी के साथ कैसे आगे बढ़ना चाहिए। कमेंट करिये–