Business Analyst in Hindi
क्या आप भी सोचते हैं कि ऑर्गेनाइजेशन कैसे कार्य करते हैं? क्या आपके पास ऑर्गेनाइजेशन की बारीकियां समझने की सोच है? क्या उसकी आंतरिक प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने के विचार दिमाग में आते हैं? क्या आप सोचते हैं कि कैसे व्यवसाय अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर सकते हैं?
अगर इन सवालों का जवाब हां है, तो बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर काम करना आपके करियर के लिए फिट हो सकता है।
तेजी से बदलते व्यवसायों के तरीकों में बिज़नेस एनालिस्ट की भूमिका बढ़ती जा रही हैं इस कारण से लगातार नए क्षेत्रों में भी बिज़नेस एनालिस्ट की जॉब्स पैदा हो रही हैं। आइये समझते हैं क्या है
कुछ लोगों का मानना हैं कि बिज़नेस एनालिस्ट का कार्य ऑर्गेनाइजेशन के लिए पैसा कमाना है लेकिन ऐसा सीधे तौर पर नहीं है हाँ अप्रत्यक्ष रूप से, बिज़नेस एनालिस्ट जो एनालिसिस करते हैं उसके आधार पर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा लिए गए निर्णय जरूर व्यवसाय के लिए प्रॉफिट का आधार बनते हैं।
Business analyst डेटा एनालिसिस के माध्यम से ऑर्गेनाइजेशन की प्रोसेसेस, प्रोडक्ट्स, सेवाओं को बेहतर बनाते हैं। ये इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और बिज़नेस के बीच के अंतर को कम करने और ऑर्गेनाइजेशन की कार्य दक्षता को बढ़ाने का प्रयास करते हैं। बिज़नेस एनालिस्ट डेटा-आधारित व्यावसायिक निर्णय लेते हैं, प्रोटोटाइप उत्पाद बनाते हैं।
बिज़नेस एनालिस्ट वह व्यक्ति होता है जो व्यवसायों को उनकी प्रक्रियाओं, उत्पादों, सेवाओं और प्रणालियों का एनालिसिस करने में मदद करता है ताकि मौजूदा प्रणालियों में सुधार हो सके और डेटा विश्लेषण के माध्यम से प्रॉफिटेबल निर्णय लिया जा सके। बिज़नेस लीडर्स और यूजर दोनों को साथ लेकर यह समझने की कोशिश करते हैं कि किस तरह प्रोडक्ट्स, सर्विसेज, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर आदि की दक्षता में सुधार करने, रेवेन्यू बढ़ाने और बाजार में प्रतिस्पर्धा करने में समन्वय बना सकते हैं। किसी भी बिजनेस एनालिस्ट के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है –
- यह समझना कि व्यवसाय क्या करता है और कैसे करता है।
- यह सुनिश्चित करना कि कैसे बिज़नेस प्रोसेस को बेहतर बनाया जाये।
- नयी प्रोसेस को तैयार करना, लागू करना और उसका विश्लेषण करना।
बिज़नेस एनालिस्ट जॉब डिस्क्रिप्शन | Job Description of Business Analyst in Hindi
बिज़नेस के लिए टेक्निकल और फंक्शनल आवश्यकताओं की पहचान करना बिज़नेस एनालिस्ट के लिए बहुत जरूरी हो जाता है। बिज़नेस एनालिस्ट जॉब डिस्क्रिप्शन में निम्न बातें ध्यान देने योग्य हैं –
- एक बिज़नेस के लिए विस्तृत व्यावसायिक एनालिसिस, प्रॉब्लम्स, अवसरों और समाधानों की रूपरेखा तैयार करना
- बजटिंग और फोरकास्टिंग
- प्लानिंग और मॉनिटरिंग
- मूल्य निर्धारण
- रिपोर्टिंग
विभिन्न ऑर्गेनाइजेशन के लिए बिज़नेस एनालिस्ट की जॉब डिस्क्रिप्शन भिन्न हो सकती हैं क्योंकि प्रत्येक ऑर्गेनाइजेशन की अलग-अलग समस्याएँ होती हैं जैसे ऑउटडेटेड सिस्टम्स, खराब मॉडल, बदलती टेक्नोलॉजी, कस्टमर फीडबैक आदि।

बिज़नेस एनालिस्ट स्किल्स | Business Analyst Skills in Hindi
एक बिज़नेस एनालिस्ट को किसी ऑर्गेनाइजेशन के अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करना होता है जिसमें ऑर्गेनाइजेशन स्किल्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, टीम वर्क महत्त्पूर्ण होता है। जैसे –
टेक्नोलॉजी – बिज़नेस एनालिस्ट का ज्यादातर समय कंप्यूटर और अन्य टेक्निकल उपकरणों के साथ काम करने में जाता हैं इसलिए कंप्यूटर स्किल्स इस रोल के लिए बहुत जरूरी हो जाती हैं।
कम्युनिकेशन – टीम मेंबर्स और मैनेजमेंट से कम्युनिकेशन में बिज़नेस एनालिस्ट को कुशल होना चाहिए।
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट – बिज़नेस एनालिस्ट के पास एक समय में कई प्रोजेक्ट्स हो सकते हैं इसलिए प्रोजेक्ट्स के सही दिशा में आगे बढ़ने और उन्हें पूरा करने के लिए ऑर्गेनाइजेशन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स का होना जरूरी हो जाता हैं।
टीमवर्क – बिज़नेस एनालिस्ट के रूप में कार्य करने के लिए मजबूत टीम वर्क कौशल की आवश्यकता होती है। एनालिस्ट टीम के सदस्यों के साथ काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कंपनी प्रोजेक्ट्स सही तरीके से प्रोग्रेस कर सकें और कम्पलीट हो सकें।
बिज़नेस एनालिस्ट के लिए सॉफ्ट स्किल्स और हार्ड स्किल्स दोनों का होना बहुत जरूरी है। बिज़नेस एनालिस्ट को डेटा को एनालाइज करना, प्रोटोटाइप तैयार करना, रिपोर्ट करना और इस जानकारी को बिज़नेस को ध्यान में रखते हुए उसे लागू करना इसके साथ ही यह जरूरी नहीं है कि बिज़नेस एनालिस्ट को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में पारंगत होना चाहिए लेकिन आईटी से जुडी बेसिक जानकारी का होना बहुत जरूरी है।

बिज़नेस एनालिस्ट होने के लिए निम्न स्किल्स होनी चाहिए –
- कम्युनिकेशन स्किल
- टेक्निकल स्किल
- एनालिटिकल स्किल
- डिसीजन मेकिंग स्किल
- मैनेजरियल स्किल
- प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
- क्रिटिकल थिंकिंग
बिज़नेस एनालिस्ट को सामान्य तौर पर Microsoft Excel, Microsoft PowerPoint, Microsoft Access, SQL, Google Analytics जैसे टूल्स और सॉफ़्टवेयर के साथ साथ सब फ़ील्ड्स की जानकारी होना चाहिए जैसे –
- एनालिसिस सॉफ्टवेयर (SAS, SPSS, STATA)
- बिज़नेस इंटेलिजेंस और रिपोर्टिंग सॉफ्टवेयर
- डेटा विज़ुअलाइज़ेशन
बिज़नेस एनालिस्ट के लिए आवश्यकताएं | Business Analyst Requirements in Hindi
विभिन्न ऑर्गेनाइजेशन में बिज़नेस एनालिस्ट बनने के लिए अलग अलगआवश्यकताओं की जरुरत होती है लेकिन कुछ बिंदु कॉमन होते है वह निम्नलिखित हैं –
- बिज़नेस, एकाउंटिंग, फाइनेंस या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री
- बिज़नेस, फाइनेंस या आईटी में इंटर्नशिप
- बिज़नेस, फाइनेंस या आईटी में एंट्री लेवल जॉब में अनुभव
- मान्यता प्राप्त संस्थान से बिजनेस एनालिटिक्स या डेटा एनालिटिक्स सर्टिफिकेशन
- एक्सीलेंट इंडस्ट्री नॉलेज और दक्षता
- एनालिटिक्स टूल और टेक्नोलॉजी का ज्ञान
भारत में बिज़नेस एनालिस्ट की सैलरी
भारत में एक बिज़नेस एनालिस्ट की सैलेरी ऑर्गेनाइजेशन के साइज, वैल्यू, स्थान, कार्य अनुभव और शैक्षिक योग्यता जैसे कई कारणों पर निर्भर करती है। जैसे TCS, Amazon, Accenture, या Deloitte कंपनियाँ अधिक वेतन देती हैं। आपका बिज़नेस एनालिसिस के क्षेत्र में अनुभव जितना अधिक होगा आपकी सैलरी उतनी ज्यादा होगी। बिज़नेस एनालिस्ट का औसत वेतन 3,50,000-5,00,000 के बीच हो सकता है।
इसमें अलग अलग जॉब टाइटल जैसे इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट, कंप्यूटर सिस्टम्स एनालिस्ट, ऑपरेशन्स रिसर्च एनालिस्ट, बिज़नेस डेटा एनालिस्ट के अनुसार भी सैलेरी अलग अलग या कम और ज्यादा हो सकती है।