Become a Data Scientist in Hindi

Data Scientist work in Data Interpretation, Data Analysis, Data Processing, Data Collection etc.

Become a Data Scientist in Hindi

Data Scientist आज के टेक्नोलॉजी के दौर की जरूरत हैं और डेटा साइंटिस्ट के लिए भविष्य भी बेहतरीन होने वाला है। आने वाले समय में इसमें नौकरियां तो पैदा होगी ही इसके साथ साथ देश के विकास और सुरक्षा में भी यह बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगे।

डेटा साइंटिस्ट के रूप में कार्य करना आपके लिए बौद्धिक तौर पर काफी चैलेंजिंग होता है। जैसे जैसे डेटा का उपयोग बढ़ता जा रहा है और कंपनियां डेटा एनालिसिस, डेटा विजुअलाइजेशन, डेटा वेयरहाउसिंग, बिज़नेस एनालिसिस, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं वैसे वैसे हर एक कंपनी और सरकारी संगठन में डेटा साइंटिस्ट की मांग बढ़ती जा रही है। लेकिन इसके लिए आपके पास स्किल्स का होना बहुत जरूरी है।

डेटा साइंटिस्ट के कार्य | Data Scientist Work in Hindi

डेटा साइंटिस्ट का कार्य क्षेत्र बहुत बड़ा है जिसमें डेटा इंटरप्रिटेशन, डेटा एनालिसिस, डेटा प्रोसेस, डेटा कलेक्शन आदि कार्य आते है जिसका उपयोग कंपनियां और अन्य संगठन बेहतर परिणामों के लिए निर्णय लेने में करते हैं।

डेटा साइंटिस्ट एनालिटिकल एक्सपर्ट होते हैं जो अपनी स्किल्स का उपयोग टेक्नोलॉजी और सोशल साइंस में ट्रेंड्स खोजने और डेटा मैनेज करने के लिए करते हैं। इसके आलावा बिज़नेस में आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए भी इंडस्ट्री की जानकारी का एनालिसिस करते हैं।

एक डेटा साइंटिस्ट को टेक्निकल के साथ साथ बिज़नेस ट्रेंड्स की भी समझ होनी चाहिए।

डेटा साइंटिस्ट जॉब प्रोफाइल | Data Scientist Job Profile in Hindi

डेटा साइंटिस्ट के अलग अलग जॉब प्रोफाइल के आधार पर निम्नलिखित कार्य हो सकते है –

  • डेटा में पैटर्न और ट्रेंड्स का पता लगाना
  • बेहतर डिसीजन के लिए एल्गोरिदम और डेटा मॉडल को बनाना
  • प्रोडक्ट और सर्विसेज की क्वालिटी में इम्प्रूवमेंट के लिए बिज़नेस एनालिसिस, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजीज का उपयोग।
  • डेटा एनालिसिस के लिए Python, R, SAS या SQL जैसे डेटा टूल्स का उपयोग
  • डेटा विजुअलाइजेशन

डेटा साइंटिस्ट क्वालिफिकेशन्स | Data scientist qualifications in Hindi

एक डेटा साइंटिस्ट के लिए सबसे जरूरी क्वालिफिकेशन्स क्या क्या होनी चाहिए?

ये योग्यताएं केवल इंटरव्यू या नए डेटा साइंस के फील्ड में आने वालों के लिए ही नहीं हैं बल्कि जो अभी कार्य कर रहा है वो भी इन योग्यताओं को बढ़ाता रहता है। डेटा साइंस नयी टेक्नोलॉजीज को लगातार सीखते रहने का विषय है। ये योग्यताएं आपकी स्किल्स, कॉन्सेप्ट्स और निर्णय लेने की क्षमता को बेहतर करती हैं। अगर आप डेटा साइंटिस्ट के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए –

  • प्रोग्रामिंग (SAAS, R Python)
  • मशीन लर्निंग (Datasets, Notebooks)
  • विजुअलाइजेशन (Tableau, Google Data Studio, Looker)
  • स्टेटिस्टिक्स और मैथमेटिक्स (Hypothesis, Probability)
  • बिज़नेस इंटेलिजेंस (Data Analysis, Product Management, Business Key Metrics)
Data Scientist Qualifications in Hindi
Data Scientist Qualifications in Hindi

भारत में डेटा साइंटिस्ट की सैलरी | Data Scientist Salary in India in Hindi

भारत में लगभग एक डेटा साइंटिस्ट का औसत वेतन 6 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये प्रति वर्ष तक है। ये सैलेरी लगभग 1 वर्ष के अनुभव के आधार पर मिल जाती हें यानी शुरुआती तौर ही एक डेटा साइंटिस्ट को यह सैलेरी मिलने लगती है।  

लेकिन एक डेटा साइंटिस्ट की सैलरी बहुत से कारणों पर भी  निर्भर करती है –

  • अनुभव | Experience – जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है आपकी सैलरी का ग्राफ भी बढ़ता जायेगा।
  • लोकेशन | Location – भारत में डेटा साइंटिस्ट की ज्यादातर जॉब्स मेट्रो सिटीज में ही है या कहें की सभी की सभी जैसे दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे। ये सभी शहर भारत में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के केंद्र बिंदु भी हैं। इनमें से बैंगलोर में एक डेटा साइंटिस्ट को सबसे ज्यादा सैलरी मिलने की संभावना रहती हैं।
  • स्किल्स | Skills –  अगर आपके पास मास्टर डिग्री है साथ में बेहतरीन संस्थान से प्राप्त किये हुए सर्टिफिकेशन भी है इसके अलावा प्रोग्रामिंग, स्टेटिस्टिक्स, मैथमेटिक्स, बिज़नेस एनालिसिस आदि विषयों में उच्च योग्यता रखते हैं तो स्किल आपकी सैलरी में बहुत प्रभाव डालती है।
Share your love
Awanish Kumar
Awanish Kumar
Articles: 52

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!