Applications of Cloud Computing in Hindi
क्लाउड कंप्यूटिंग ने डिजिटल दुनिया में तूफान ला दिया है। जैसे जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस और ज्यादा व्यापक होती जा रही है, नए फ़ील्ड्स के साथ साथ पुराने फ़ील्ड्स भी अपने व्यवसाय के बेहतर और सुचारू कामकाज के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे हैं। ये एप्लीकेशन डिजिटल मीडिया से संबंधित अन्य एप्लिकेशनों से काफी अलग हैं। इन्हें कभी भी, कहीं भी, और दुनिया के किसी भी हिस्से में एक्सेस किया जा सकता है।
डेटा स्टोरेज, शिक्षा, मनोरंजन, सोशल नेटवर्किंग के साथ-साथ मैनेजमेंट आदि विभिन्न क्षेत्रों में क्लाउड कंप्यूटिंग की विशेषताओं के कारण बहुत उपयोग हो रहा है। आजकल कई ऐसे मोबाइल क्लाउड कंप्यूटिंग एप्लीकेशन हैं जिन्हें एक्सेस करने के लिए लैपटॉप या पीसी की भी आवश्यकता नहीं होती है और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।
- Applications of Cloud Computing in Hindi
- आर्ट एप्लीकेशन (Art Applications of Cloud Computing)
- फाइल स्टोरेज एप्लीकेशन (File Storage Applications of Cloud Computing)
- इमेज एडिटिंग एप्लीकेशन (Image Editing Applications of Cloud Computing)
- डेटा स्टोरेज एप्लीकेशन (Data Storage Applications of Cloud Computing)
- एंटीवायरस एप्लीकेशन (Antivirus Applications of Cloud Computing)
- सोशल मीडिया एप्लीकेशन (Social Media Applications of Cloud Computing)
- ई-कॉमर्स एप्लीकेशन (e-Commerce Applications of Cloud Computing)
- निष्कर्ष (Conclusion)
जैसा कि हम समझते हैं कि क्लाउड टेक्नोलॉजी को कैसे विभाजित और क्लासिफाइड किया गया है जिससे क्लाउड कंप्यूटिंग के विभिन्न एप्लीकेशन हैं जिनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं –
आर्ट एप्लीकेशन (Art Applications of Cloud Computing)
क्लाउड कंप्यूटिंग पर चलने वाले विभिन्न प्रकार की आर्ट एप्लीकेशन डिजाइनिंग उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाती हैं जो पुस्तकों, कार्डों और इमेजेज आदि के लिए आकर्षक डिजाइन बनाने में मदद करती है।
आर्ट केटेगरी में क्लाउड कंप्यूटिंग एप्लीकेशन के कुछ उदाहरण जैसे मू (Moo), विस्टाप्रिंट(Vistaprint) और एडोब क्रिएटिव क्लाउड (Adobe Creative Cloud) आदि हैं। इन एप्लीकेशन की मदद से आप तुरंत डिजाइनिंग, प्रिंटिंग और मिनी कार्ड बना सकते हैं। एडोब क्रिएटिव क्लाउड जैसे क्लाउड एप्लीकेशन पर आपको प्रोफेशनल एडिटिंग सर्विसेज भी मिलती हैं।

फाइल स्टोरेज एप्लीकेशन (File Storage Applications of Cloud Computing)
मीडियाफायर (MediaFire), हॉटफाइल (Hotfile), रैपिडशेयर (RapidShare) जैसे विभिन्न ऑनलाइन फाइल स्टोरेज प्लेटफॉर्म हैं, जो क्लाउड-कंप्यूटिंग आधारित एप्लीकेशन के परफेक्ट उदाहरण हैं जिसमे डाक्यूमेंट्स, इमेजेज और वीडियो जैसे लगभग सभी प्रकार की फ़ाइलों को स्टोर कर सकते हैं।
इसमें प्रीमियम के साथ-साथ मुफ्त क्लाउड कंप्यूटिंग एप्लीकेशन भी हैं जिसे यूजर अपनी जरुरत के हिसाब से उपयोग कर सकता है।

इमेज एडिटिंग एप्लीकेशन (Image Editing Applications of Cloud Computing)
आजकल कई ऐसे क्लाउड एप्लीकेशन हैं जिसमे फ्री में इमेज की एडिटिंग कर सकते हैं। इन क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विसेज में विभिन्न विशेषताएं होती हैं जिनमें बहुत ही आसान ग्राफिक यूजर इंटरफेस (GUI) दिया होता है जिससे इमेज का आकार बदलना, एडिटिंग, क्रॉपिंग, स्पेशल इफ़ेक्ट आदि बहुत से कार्य कर सकते हैं। इसमें हाई लेवल एडिटिंग सर्विसेज भी मिलती हैं जिनका उपयोग करना काफी आसान होता है।
डेटा स्टोरेज एप्लीकेशन (Data Storage Applications of Cloud Computing)
डेटा स्टोरेज से संबंधित विभिन्न क्लाउड एप्लीकेशन है जैसे गूगल ड्राइव, जिसमें आप क्लाउड पर डेटा, फ़ाइलें, इमेजेज, ऑडियो और वीडियो आदि जैसी जानकारी को स्टोर कर सकते हैं। ऑर्गेनाइजेशन को बड़ी मात्रा में बिज़नेस डेटा स्टोर करने के लिए डेटा वेयरहाउस (physical storage systems) स्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, जिसकी लागत आजकल बहुत अधिक होती है।
एंटीवायरस एप्लीकेशन (Antivirus Applications of Cloud Computing)
आजकल अनेक प्रकार के एंटीवायरस एप्लीकेशन मौजूद हैं। आजकल क्लाउड कंप्यूटिंग के जरिये क्लाउड एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर दिये जाते है जिसमें सॉफ़्टवेयर क्लाउड में स्टोर होता है और आपके सिस्टम को रिमोटली मॉनिटर करता है।
ये क्लाउड एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर लगातार सिक्योरिटी रिस्क की पहचान करते रहते है और उन्हें फिक्स करते रहते हैं। कभी-कभी ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की सुविधा भी देते हैं। Sophos Endpoint Protection और Kaspersky Endpoint Protection Cloud कुछ मुख्य रूप से उपयोग किए जाने वाले क्लाउड एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर हैं।
सोशल मीडिया एप्लीकेशन (Social Media Applications of Cloud Computing)
सोशल मीडिया एप्लीकेशन बड़ी संख्या में यूज़र्स को हर मिनट एक-दूसरे से जुड़ने की सुविधा प्रदान करते हैं। Facebook, Twitter, Linkedin, जैसे एप्लीकेशन यूज़र्स को रियल-टाइम में कनेक्ट करने में मदद करते हैं। इन सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन द्वारा वीडियो, इमेज, अनुभव, स्टोरीज आदि साझा कर सकते हैं।

ई-कॉमर्स एप्लीकेशन (e-Commerce Applications of Cloud Computing)
क्लाउड-आधारित ई-कॉमर्स एप्लीकेशन उभरते हुए अवसर यानि ऑनलाइन बिज़नेस करने की अनुमति प्रदान करते है। क्लाउड-आधारित ई-कॉमर्स न्यूनतम राशि और न्यूनतम समय के साथ बिज़नेस व्यवसाय करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करता है।
कस्टमर डेटा, प्रोडक्ट डेटा और अन्य ऑपरेशनल सिस्टम को क्लाउड कंप्यूटिंग के जरिये मैनेज किया जाता है। इसमें यूजर्स बाजार अवसरों के साथ-साथ ई-कॉमर्स चुनौतियों का भी सामना करते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)
कुल मिलाकर क्लाउड कंप्यूटिंग सभी क्षेत्रों में नए अवसर पैदा कर रहा है और भविष्य के एप्लीकेशन के विकास में एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। क्लाउड कंप्यूटिंग के एप्लीकेशन पहले से ही हमारे दैनिक जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका रहे हैं। महामारी के प्रकोप ने क्लाउड कंप्यूटिंग में वास्तविक समय के एप्लिकेशनों की मांग को तेज कर दिया है।
इसलिए दुनिया की प्रगति को बनाए रखने और सुनिश्चित करने के लिए क्लाउड-आधारित एप्लीकेशन अत्यधिक महत्वपूर्ण बन गए हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं कि क्लाउड कंप्यूटिंग एप्लिकेशनों का उपयोग बहुत बड़े पैमाने पर होने लगा है और इसलिए कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में विशेषज्ञों की मांग बढ़ गई है।